अंबारी / मार्टीनगंज। दीदारगंज थाने के डिहकैथौली गांव में जा रहा था धर्म परिवर्तन डिहकैथौली गांव में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल

अंबारी / मार्टीनगंज। दीदारगंज थाने के डिहकैथौली गांव में जा रहा था धर्म परिवर्तन
अंबारी / मार्टीनगंज। दीदारगंज थाने के डिहकैथौली गांव में सोमवार को बड़े पैमाने पर लोगों का धर्म परिवर्तन के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। ऐन वक्त पर घटना की सूचना  मिलने पर दीदारगंज थाने की  पुलिस  मौके पर पहुंच गई। पुलिस देख अन्य लोग  फरार हो गए। पुलिस दो प्रमुख लोगों को हिरासत में लेकर थाने गए आई। जहां दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है    उधर गांव वालों का आरोप है कि यहां काफी दिन से यह धर्म परिवर्तन खेल खेला जा रहा था।
पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों लोगों में एक दीदारगंज थाने के डिहकैथौली गांव निवासी और दूसरे जौनपुर जिले का बताया जा रहा है। गांव वालों के मुताबिक जौनपुर का रहने वाला व्यक्ति डिहकैथौली गांव निवासी व्यक्ति के साथ अक्सर क्षेत्र में साथ घूमते हुए दिखता है। यह लोग आमजन को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का काम करते हैं। सोमवार को भी डिहकैथौली गांव निवासी व्यक्ति के घर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। अभी कार्यक्रम शुरू भी नहीं पाया गया था कि इसकी जानकारी गांव और क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ-साथ भाजपा और संघ के पदाधिकारियों को हो गई और लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख मौके पर जुटे ज्यादातर लोगों ने हटे। पुलिस दो प्रमुख लोगों को हिरासत में लेकर थाने गई गई है। जहां दोनों से हस्तक्षेप की जा रही है। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धर्मांतरण के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। ना ही तहरीर मिला है।
अंबारी/मार्टीनगंज। दीदारगंज  डिहकैथौली गांव में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल

Comments

Popular posts from this blog

कई घर उजड़े ,चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही,तूफान ने मचाई तबाही घर उजड़े

यस बैंक के ग्राहकों को झटका, अब खाने से नहीं हटाया जाएगा 50 हजार रुपये से ज्यादा Yes Bank बैंक के ग्राहकों को झटका