कई घर उजड़े ,चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही,तूफान ने मचाई तबाही घर उजड़े

दीदारगंज (आजमगढ़) : फूलपुर तहसील क्षेत्र के मुनौवरपुर गांव में बुधवार चक्रवाती तूफान  मचाई तबाही

दीदारगंज प्रतिनिधि के अनुसार मुनौवरपुर गांव में लगभग 75 परिवार रहते हैं। गरीबी के चलते झोपड़ी, टीन शेड डाल कर ही पूरा परिवार गुजर करता है। बुधवार की रात लगभग एक बजे महिलाएं,बच्चे और बुजुर्ग आशियाने के अंदर सो रहे थे। लगभग डेढ़ बजे चक्रवाती तूफान के साथ ओलावृष्टि शुरू होते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। छप्पर और टीनशेड की दीवार ढह गई। आधे घंटे के अंदर ही तूफान पूरे गांव को बर्बाद कर गया। आशियाने पर पेड़,बिजली के पोल गिर जाने से घायल होकर कैलाशी चौहान , रूपवती, राखी , नाजिमा बानो , शशिकला, निर्मला आदि महिलाएं हल्दी,प्याज लगा कर खुले आसमान में चीखती रहीं। गांव से निकलने वाले रास्ते पर पेड़ गिर जाने से निकलना मुश्किल रहा। ग्राम प्रधान ने रात में ही बाजार से प्राइवेट डाक्टर को गांव में बुलाया। गंभीर रूप से घायलों का मरहम पट्टी किया। इसके बाद भी असहनीय दर्द से महिलाएं कराहती रहीं। घायल चंद्रेश, इंद्रभान,किशोरी लाल ने बताया कि गांव से निकलने वाले रास्ते में कई जगह पेड़ गिर जाने से सभी लोग सुबह तक फंसे रहे। सुबह होने पर ग्रामीणों ने पेड़ काट कर किसी तरह रास्ता साफ किया। तब जा कर सुबह आठ बजे सरकारी एंबुलेंस से घायलों को फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया ।

अध्यक्ष व विधायक सुखदेव राजभर दोपहर में गांव पहुंचे

मुनौवरपुर सहित अन्य गांव में चक्रवाती तूफान से तबाही की सूचना देने के बावजूद कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। ग्राम प्रधान नसीम ने रात में ही घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। मगर गुरुवार को सुबह आठ बजे तक कोई भी अधिकारी ,कर्मचारी गांव में हाल जानने नहीं गया। गांव की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। इसके साथ ही पास के गांव कंधिया व सरांवा , समसपुर, राजापुर  में चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई , शाहपुर गांव में करीब एक दर्जन मकान ध्वस्त हो गए हैं। फसलें भी पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। आपदा की जानकारी होने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक सुखदेव राजभर दोपहर में गांव पहुंचे। गांव के लोगों ने विधायक को ओले दिखाए और आपबीती सुनाई। विधायक ने पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

जिले के कई इलाकों -

जिले के कई इलाकों में बुधवार की रात लगभग एक बजे चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। फूलपुर तहसील के मुनौवरपुर गांव में कई लोगों के घर उजड़ गए। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। तेज हवा की वजह से कई पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ कर गिर गए। वहीं ओला वृष्टि से फूलपुर, लालगंज और मेंहनगर तहसील क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

यस बैंक के ग्राहकों को झटका, अब खाने से नहीं हटाया जाएगा 50 हजार रुपये से ज्यादा Yes Bank बैंक के ग्राहकों को झटका

अंबारी / मार्टीनगंज। दीदारगंज थाने के डिहकैथौली गांव में जा रहा था धर्म परिवर्तन डिहकैथौली गांव में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल