समसपुर दीदारगंज आज़मगढ़ तेज हवाओं के साथ कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे

समसपुर दीदारगंज आजमगढ़ तेज हवाओं के साथ कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे; 7 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश का अनुमान

समसपुर में ओले गिरने के बाद का नजारा

बारिश के दौरान ओले गिर गए
बारिश के दौरान ओले गिर गए
समसपुर दीदारगंज आजमगढ़ में 5 से 10 मिनट तक ओले गिरे,
 बारिश हुई, इसका फसलों पर भी विपरीत असर पड़ा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर लगभग अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ साथ बड़े बडे ओले भी गिरने लगे। अचानक शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि से सड़क पर चलने वाले लोगों को बचने का भी मौका नहीं मिला। जैसे तैसे लोगों ने पेड़ों और दुकानों के रंगों के नीचे छिपकर ओलों से राहत पाई। लगभग 15 से 20 मिनट तक ओले गिरे जिसकी वजह से ट्रैफिक की अप भी थम गई।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला सात मार्च तक जारी रहेगा। आठ और मार्च मार्च को मौसम ठीक रहेगा लेकिन 10 मार्च को फिर बदली और बारिश के आसार हैं। होली के दिन भी इस बार फुहारें भिगो सकते हैं। मौसम में यह उठा-पटक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है।

बुधवार को सुबह से बादलों की आवाजाही शुरू हुई थी। दिन ढलते-ढलते आसमान को बादलों ने घेर लिया। तेज हवा के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने लगी। अमौसी, आशियाना के आसपास के कई स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। कानपुर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे। यहां 14.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

इसके अलावा इलाहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़, झांसी, मेरठ, उरई, हमीरपुर में भी बारिश हुई। बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वातावरण में नमी 94 फीसद रही।

Comments

Popular posts from this blog

कई घर उजड़े ,चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही,तूफान ने मचाई तबाही घर उजड़े

यस बैंक के ग्राहकों को झटका, अब खाने से नहीं हटाया जाएगा 50 हजार रुपये से ज्यादा Yes Bank बैंक के ग्राहकों को झटका

अंबारी / मार्टीनगंज। दीदारगंज थाने के डिहकैथौली गांव में जा रहा था धर्म परिवर्तन डिहकैथौली गांव में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल