कई घर उजड़े ,चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही,तूफान ने मचाई तबाही घर उजड़े
दीदारगंज (आजमगढ़) : फूलपुर तहसील क्षेत्र के मुनौवरपुर गांव में बुधवार चक्रवाती तूफान मचाई तबाही दीदारगंज प्रतिनिधि के अनुसार मुनौवरपुर गांव में लगभग 75 परिवार रहते हैं। गरीबी के चलते झोपड़ी, टीन शेड डाल कर ही पूरा परिवार गुजर करता है। बुधवार की रात लगभग एक बजे महिलाएं,बच्चे और बुजुर्ग आशियाने के अंदर सो रहे थे। लगभग डेढ़ बजे चक्रवाती तूफान के साथ ओलावृष्टि शुरू होते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। छप्पर और टीनशेड की दीवार ढह गई। आधे घंटे के अंदर ही तूफान पूरे गांव को बर्बाद कर गया। आशियाने पर पेड़,बिजली के पोल गिर जाने से घायल होकर कैलाशी चौहान , रूपवती, राखी , नाजिमा बानो , शशिकला, निर्मला आदि महिलाएं हल्दी,प्याज लगा कर खुले आसमान में चीखती रहीं। गांव से निकलने वाले रास्ते पर पेड़ गिर जाने से निकलना मुश्किल रहा। ग्राम प्रधान ने रात में ही बाजार से प्राइवेट डाक्टर को गांव में बुलाया। गंभीर रूप से घायलों का मरहम पट्टी किया। इसके बाद भी असहनीय दर्द से महिलाएं कराहती रहीं। घायल चंद्रेश, इंद्रभान,किशोरी लाल ने बताया कि गांव से निकलने वाले रास्ते में कई जगह पेड़ गिर जाने से सभी लोग सुबह तक