Posts

Showing posts from March, 2020

कई घर उजड़े ,चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही,तूफान ने मचाई तबाही घर उजड़े

Image
दीदारगंज (आजमगढ़) : फूलपुर तहसील क्षेत्र के मुनौवरपुर गांव में बुधवार चक्रवाती तूफान  मचाई तबाही दीदारगंज प्रतिनिधि के अनुसार मुनौवरपुर गांव में लगभग 75 परिवार रहते हैं। गरीबी के चलते झोपड़ी, टीन शेड डाल कर ही पूरा परिवार गुजर करता है। बुधवार की रात लगभग एक बजे महिलाएं,बच्चे और बुजुर्ग आशियाने के अंदर सो रहे थे। लगभग डेढ़ बजे चक्रवाती तूफान के साथ ओलावृष्टि शुरू होते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। छप्पर और टीनशेड की दीवार ढह गई। आधे घंटे के अंदर ही तूफान पूरे गांव को बर्बाद कर गया। आशियाने पर पेड़,बिजली के पोल गिर जाने से घायल होकर कैलाशी चौहान , रूपवती, राखी , नाजिमा बानो , शशिकला, निर्मला आदि महिलाएं हल्दी,प्याज लगा कर खुले आसमान में चीखती रहीं। गांव से निकलने वाले रास्ते पर पेड़ गिर जाने से निकलना मुश्किल रहा। ग्राम प्रधान ने रात में ही बाजार से प्राइवेट डाक्टर को गांव में बुलाया। गंभीर रूप से घायलों का मरहम पट्टी किया। इसके बाद भी असहनीय दर्द से महिलाएं कराहती रहीं। घायल चंद्रेश, इंद्रभान,किशोरी लाल ने बताया कि गांव से निकलने वाले रास्ते में कई जगह पेड़ गिर जाने से सभी लोग सुबह तक

समसपुर दीदारगंज आज़मगढ़ तेज हवाओं के साथ कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे

Image
समसपुर दीदारगंज आजमगढ़ तेज हवाओं के साथ कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे; 7 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश का अनुमान समसपुर में ओले गिरने के बाद का नजारा बारिश के दौरान ओले गिर गए बारिश के दौरान ओले गिर गए समसपुर दीदारगंज आजमगढ़ में 5 से 10 मिनट तक ओले गिरे,  बारिश हुई, इसका फसलों पर भी विपरीत असर पड़ा लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर लगभग अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ साथ बड़े बडे ओले भी गिरने लगे। अचानक शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि से सड़क पर चलने वाले लोगों को बचने का भी मौका नहीं मिला। जैसे तैसे लोगों ने पेड़ों और दुकानों के रंगों के नीचे छिपकर ओलों से राहत पाई। लगभग 15 से 20 मिनट तक ओले गिरे जिसकी वजह से ट्रैफिक की अप भी थम गई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला सात मार्च तक जारी रहेगा। आठ और मार्च मार्च को मौसम ठीक रहेगा लेकिन 10 मार्च को फिर बदली और बारिश के आसार हैं। होली के दिन भी इस बार फुहारें भिगो सकते हैं। मौसम में यह उठा-पटक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदा

यस बैंक के ग्राहकों को झटका, अब खाने से नहीं हटाया जाएगा 50 हजार रुपये से ज्यादा Yes Bank बैंक के ग्राहकों को झटका

Image
Yes Bank के ग्राहकों को झटका, अब खाते से नहीं निकाल पाएंगे 50 हजार रुपये से ज्यादा आरबीआई ने इसके साथ ही बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया लगा दी हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 05 मार्च 2020 को नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है. इसके अतिरिक्त बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 50,000 रुपये की निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई ने इसके साथ ही बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया लगा दी हैं. बैंक का नियंत्रण भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में वित्तीय संस्थानों के एक समूह के हाथ में देने की तैयारी की गयी है. आरबीआई ने बयान में क्या कहा? आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि येस बैंक के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. यस बैंक काफी समय से डूबे कर्ज की समस्या से जूझ रहा है. आरबीआई ने कहा कि यस